- घटक पदार्थ और उनकी मात्रा
- ताजा गोमय : 1 किलो
- कपूर : 100 ग्राम
- छाया में सुखाए निर्गुंडी के पत्ते : 100 ग्राम
- छाया में सुखाए नीम के पत्ते : 100 ग्राम
- बनाने की विधि
- कर्पूर, निर्गुंडी के पत्ते और नीम के पत्तों का कपड़ाछान चूर्ण बनाए ।
- ताजे गोमय में ये तीनो चूर्ण मिलाकर यह मिश्रण रोटी के आटे के समान गूंदे ।
- गुंदे हुए मिश्रण की आधा इंच मोटी नालियां बनाए तथा उन्हें काटकर उंगली की लंबाई की धूपबत्तीयां बनाएं । अथवा
- आधा इंच लंबी नली में गुंदा हुआ मिश्रण दबाकर भारें तथा एक ओर से धकेलें, इससे धूपबत्ती का आकार एक समान बनता है ।
- बनी हुई धूप बत्तियां छाया में सुखाकर पाकेट में भरकर रखें ।