- घटक पदार्थ और उनकी मात्रा
- उपलों की राख : 1 किलो
- रीठे का चूर्ण : 100 ग्राम
- बनाने की विधि
- उपलों का ढेर बनाएं तथा उन्हें जलाकर राख बनाएं ।
- यह राख चलनी की सहायता से छान लें ।
- रीठे फेड़कर उसके छिलके और बीज अलग करें । रीठे के छिलकों का कपड़ाछान चूर्ण बनाएं ।
- रीठेका 100 ग्राम चूर्ण उपले की 1 किलो राख में पूर्णतः मिला लें ।
- यही ‘बर्तन स्वच्छ करने वाला चूर्ण’ है ।