घटक पदार्थ और उनकी मात्रा
- गोमूत्र :1 लीटर
- गेंदे के फूल की पंखुड़ी : 50 ग्राम
- ताजी हल्दी की गांठ : 25 ग्राम
बनाने की विधि
- स्टील के पतीले में 1 लीटर गोमूत्र क्षार लें ।
- गेंदे के फूल की पंखुड़ियों और ताज़ी हल्दी को एक साथ कूटकर पतीले में रखे गोमूत्र क्षार में मिला दें ।
- ये मिश्रण मंद आंच पर उबालें और 700 मिलीलीटर क्षार शेष रह जाए, तब आंच से हटा लें ।
- मिश्रण ठंडा होने पर छानकर फुहारे वाली बोतल में भर लें ।