घटक पदार्थ
- गोमुत्र क्षार : 1 लीटर
- बीज रहित रीठे : 100 ग्राम
बनाने की विधि
- रीठा फोड़कर बीज निकाल लें ।
- 100 ग्राम बीजरहित रीठा लेकर, बरनी में रखें 1 लीटर गोमूत्र क्षार में मिला दें और ढक्कन लगा दें । इस बरनी को एक माह तक इसी प्रकार बंद रहने दें ।
- तत्पश्चात यह मिश्रण लोहे की कडाही में धीरे से निकाल लें और अत्यंत मंद आंच पर तपाकर एक लीटर घोलका 700 मिलीलीटर बना लें । रीठा से अधिक झाग निकलने लगे, तो आंच और मन्द करें ।
- इस घोल को हिलाना नहीं है और आंच भी नहीं बढ़ानी है । क्योंकि ऐसा करने से रीठे का सारा झाग निकल जाता है । जिससे शैंपू लगाते समय झाग नहीं आता ।
- बना हुआ शैंपू ठंडा होने पर छान कर बोतल में भर लें ।