यह चूर्ण बनाने के लिए गोमूत्र क्षार का सीधे उपयोग नहीं किया जाता परंतु इसके कुछ घटक पदार्थ गोमूत्र अर्क बनाते समय गोमुत्र क्षार में भीगे होते हैं ।
घटक पदार्थ और उनकी मात्रा
- गोमूत्र चंद्रमा अर्क अथवा औषधिमिश्रित अर्क बनाते समय गौमूत्र में उबाली गई औषधी वनस्पतियों की सूखी हुई सीठी : 250 ग्राम
- अजवाइन : 250 ग्राम
- काला नमक : 50 ग्राम
- सेंधा नमक : 50 ग्राम
बनाने की विधि
- औषधीय वनस्पतियों की सुखाई गई सीठी को पीसकर बारीक चूर्ण बना लें ।
- अजवायन को कडाही में थोड़ा तपाकर मिक्सर में बारीक पीस लें ।
- काला नमक और सेंधा नमक खलबत्ते में कूटकर मिक्सर में पिस लें ।
- उपर्युक्त कपड़ाछान चूर्णों को बड़े डिब्बे में लेकर एक रूप होने तक मिलाएं ।
- इस चूर्ण को वायु रोधक बरनी में भरकर रख दें ।