घटक पदार्थ और उनकी मात्रा
- गोमुत्र क्षार : 1 लीटर
- देसी गेंदा फूलों की पंखुड़ियां : 100 ग्राम
बनाने की विधि
- लोहे की कडाही में गोमूत्र क्षार लेकर उसमें देसी गेंदे के फूलों की पंखुड़ियों छोड दें ।
- गेंदे के फूलों की पंखुड़ियां छोडते समय आवश्यकतानुसार इसमें 5 ग्राम गेरु और 10 ग्राम हल्दी भी डाल सकते हैं । इस मिश्रण को इतना उबालें की गोमुत्र क्षार 70% रह जाए ।
- इसके पश्चात यह मिश्रण छान लें ।
- उपर्युक्त घोल पुनः लोहे की कडाही में लेकर, गाढा मलहम बनने तक तपाएं ।
- मलहम ठंडा होने पर, बड़े मुख वाली कांच की बोतल में भरकर रखें ।