घटक पदार्थ
- मुल्तानी मिट्टी : 1 किलोग्राम
- गोमुत्र : 100 मिलीलीटर
- गोमय रस : 100 मिलीलीटर
- छाछ : 100 मिलीलीटर
- मक्खन अथवा घी : 100 मिलीलीटर
- दूध : 100 मिलीलीटर
- केसर : 20 मिली ग्राम
बनाने की विधि
- केसर के धागों को पाव कटोरी दूध में रात भर भिगने दें । दूसरे दिन उसे उसी दूध में अच्छे से फेंट लें । अब यह घोल शेष दूध में मिला दें ।
- मुल्तानी मिट्टी कपड़े से छानकर उसमें दूध के अतिरिक्त सभी पदार्थ क्रमशः अच्छे से मिला लें ।
- अंत में केसर युक्त दूध मिलाएं ।
- अब पूरे मिश्रण को छाया में अच्छे से सुखा लें ।
- तत्पश्चात यह मिश्रण खलबत्ते में कूटकर उसका कपड़ा छान चूर्ण बना लें और कांच की बरनी में भरकर रख दें ।