अपना व्यापार सफल बनाएं मात्र 3 दिन में 

(Online Workshop) 

1 Lakh Per Month CHALLENGE

Note: यह वर्कशॉप केवल उन व्यक्तियों के लिए है जो पंचगव्य, गौउत्पाद तथा स्वदेशी के क्षेत्र में अपना सफल व्यापार स्थापित करना चाहते है |

अगले 3 दिन के आप केवल मुझे 30 मिनट प्रतिदिन दीजिए और मैं वचन देता हूं...

की आप अपना सफल व्यापार स्थापित कर पाएंगे

क्या आपके पास वो है जो इस CHALLENGE को पूरा करने के लिए चाहिए...!!

Date: 4th March, 2022 - 6th March,2022 (7 pm)

आपका सफल पंचगव्य व्यापार अब केवल  

एक CHALLENGE दूर है

आपके लिए "1 LAKH PER MONTH CHALLENGE" का क्या महत्व है...?

यह हर व्यक्ति के लिए यह अलग-2 है...

यदि आप एक नौकरी करते है, जिससे आपको घृणा है... और आप इसे छोड़कर अपना स्वयं का सफल व्यापार स्थापित करना चाहते है

यदि आप पहले से ही अपना व्यापार कर रहे है और अपनी सेल्स को लेकर अटक गए है और आपको पता नही है की ऐसा क्यों हो रहा है

अन्यों के लिए... यदि आप अपनी सेल दुगनी करना चाहते है

इससे पहले की मैं बताउं की यह "CHALLENGE" आपके लिए क्यों है... मैं आपसे कुछ प्रश्न पूछता हूं

कृपया नीचे दिए गए सभी प्रश्न देखें 

जहां आपका उत्तर हां हो सकता है

यदि उपरोक्त प्रश्नों में से किसी भी प्रश्न का उत्तर हां है तो मैं आपको इस "1 LAKH PER MONTH CHALLENGE"  से जुड़ने के लिए और अपना व्यापार सदा के लिए परिवर्तित करने के लिए आमंत्रित करता हूं

आख़िर क्यों मैने यह 

"1 LAKH PER MONTH CHALLENGE!!"

आरंभ किया?

नमस्ते, मेरा नाम मनीष शर्मा है...

मैं संपूर्ण भारतवर्ष में 1000 से अधिक छात्रों को पंचगव्य प्रशिक्षण दे चुका हूं और सभी छात्र मिलकर 90 लाख से उपर की सेल कर चुके है |

इस प्रशिक्षण के मध्य में मुझे अनुभव हुआ की मेरे बहुत से छात्र अटक गए है... ना तो अपना व्यापार बढ़ा पा रहे है ना ही उनके पास ग्राहक आ रहे है... जबकि वे पूरा समय और पैसा भी दे रहे है...

तब जाकर मैने रिसर्च की और पाया की एक कारण है जो उन्हे आगे बढ़ने से रोक रहा है....

अब मेरी एक टीम छात्रों की समस्याओं को बारीकी से सुलझा रही है तथा मेरे वही छात्र सफल हो रहे है

हमने उनके व्यापार मे अचाक उछाल देखा है... यही उपाय अलग-2 छात्रों पर किए गए तथा परिणाम समान आया...

तब जाकर मुझे लगा की क्यों नही यह तकनीक हर उस व्यक्ति को सीखाई जाए जो पंचगव्य, गौ उत्पाद तथा स्वदेशी के क्षेत्र में काम करना चाहता है |

वर्कशॉप में आप क्या सीखेंगे

गौबर एवम् गौमूत्र से अपना व्यापार खड़ा करना कोई बच्चों का खेल नही... वर्कशॉप आपको बताएगी चरण दर चरण प्रक्रिया

Secret #1

How to learn and choose products?

Secret #2

How to market?

Secret #3

how to scale business?

Feedback from Attendees

Sudhanshu

आज का ऑनलाइन सत्र अद्द्भुत रहा | गौमाता के माध्यम से पंचगव्य पर काम करने का लंबे समय से विचार था परंतु समझ नही आ रहा था की आरंभ कहां से और कैसे करें | विषय की इतना सरल बनाने के लिए मनीष भाई का धन्यवाद|

Sudhanshu Ranjan

West Bengal

Mayur

लॉकडाउन में आर्थिक संकट गहरा गया | गाय से उत्पाद के विषय मे सुना तो था परंतु सीधे कोर्स करने की हिम्मत नही हो रही थी | कुछ ऐसा ढूंढ रहा था जो सरल भाषा मे पूर्ण प्रक्रिया समझाए |
3 Step Method सच मे चमत्कारिक है |

Mayur Joshi

Gujarat

Balaji

3 घंटे की इस वेबिनार ने गाय को देखने का संपूर्ण दृष्टिकोण ही बदल दिया | आज पता चला की यदि 3 Step Method पर काम किया जाए तो गौ रक्षा के साथ-2 आर्थिक स्तिथि भी स्दृढ़ हो सकती है | अब लक्ष्य को तय और प्राप्त करने की दिशा समझ आ गई | धन्यवाद गव्यशाला

Balaji Kachre

Maharashtra

About Your Presenter

Manish Sharma

Head of Gavyashala

2 IT कंपनियों के Co-Founder. 15 वर्ष के डिजिटल मार्केटिंग अनुभव तथा 7 वर्ष के गौसेवा के साथ पंचगव्य का अनुभव | संपूर्ण भारतवर्ष मे 1000 से अधिक पंचगव्य छात्र | विश्व के पहले ऑनलाइन पंचगव्य कोर्स के निर्माता | 

वर्कशॉप के बारे में अधिक जानकारी

Top FAQs

इस वर्कशॉप के लिए मुझे क्या तैयारी करनी चाहिए ?

आपको 3 Step Method समझने के लिए केवल एक पेन, पेपर तथा शांत दिमाग़ चाहिए

यदि मैं वर्कशॉप में उपस्थित नही हो पाया तो क्या होगा ?

आपको इसकी रेकॉर्डिंग भी मिलेगी, आप अपनी सुविधनुसार देख सकते है |

किस आयु के व्यक्ति यह वर्कशॉप कर सकते है ?

यह वर्कशॉप 10 वर्ष से उपर की आयु के व्यक्ति कर सकते है |

क्या मुझे इस वर्कशॉप के लिए कोई App डाउनलोड करनी होगी ?

नही |

क्या होगा यदि किसी कारणवश यह वर्कशॉप मुझे बीच मे ही छोड़नी पड़ी ?

आपको इसकी रेकॉर्डिंग भी मिलेगी, आप अपनी सुविधनुसार देख सकते है |

क्या मुझे इस वर्कशॉप का कोई सर्टिफिकेट मिलेगा ?

जी नही, सर्टिफिकेट केवल आपको हमारे कोर्स करने पर मिलता है |

यदि मैं वर्कशॉप से संतुष्ट नही हुआ तो क्या होगा ?

आपको आपका पूरा पैसा वापस मिलेगा |

क्या आप आज यह CHALLENGE स्वीकार करेंगे ?

For INR 499/- 999/-

अपने प्रश्न यहां नीचे लिखें

भारत की अनोखी एवम् अपनी प्रकार की पहली वर्कशॉप

समय का निवेश करना अपने व्यापार को बढ़ाने का श्रेष्ठ उपाय है | अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए मेरे 15 वर्ष में एकत्रित किए गए अनुभव से सीखें |

© Copyright Gavyashala.  All Rights Reserved.

कृपया अपनी सीट बुक करें 

वर्कशॉप तुरंत आरंभ करने के लिए भुगतान करें

3 Hr Training | In Hindi | By Manish Sharma

यदि आप ऑनलाइन पेमेंट नही करते है तो 9928087811 पर PhonePe, PayTm, Gpay कर इसी नंबर पर स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप्प करें| अन्य कोई समस्या होने पर हमें इसी नंबर पर फोन करें 

Close

REGISTER YOUR SPOT NOW

Enter your details below to get instant access to [enter lead magnet name here]

We process your personal data as stated in our Privacy Policy. You may withdraw your consent at any time by clicking the unsubscribe link at the bottom of any of our emails.

Close