sdasad

बाल पाल रस छोटे बच्चों के विकास

घटक पदार्थ और उनकी मात्रा

  1. गोमूत्र चंद्रमा अर्क एक लीटर
  2. देसी शक्कर : 300 ग्राम देसी
  3. सूखी शतावरी : 50 ग्राम
    शतावरी की कंद (मूल) होती है । इस पर पतली छाल होती है । छाल को निकालने के लिए नए (ताजे) कंद को एक घंटा गुनगुने पानी में रखना चाहिए । ऐसा करने से छाल सहजता से निकलती है । कंद के मध्य में तारसमान खड़ा डोर रहता है । कंद को तोड़कर यह डोरा भी निकाल दें और शतावरी के छोटे-छोटे टुकड़े कर, धूप में सुखा लें ।
  4. नींबू- सत (साइट्रिक एसिड) : आधी चुटकी
  5. खाने का प्राकृतिक लाल रंग : आधी चुटकी

बनाने की विधि

  1. लोहे की कड़ाही में अथवा स्टील के पतीले में गोमूत्र चंद्रमा अर्क और शतावरी का मिश्रण उबालें ।
  2. उबाल आने पर उसमें देसी शक्कर डालें ।
  3. मिश्रण से झाग आए, तो उस झाग को निकालकर कीटनाशक में प्रयुक्त करने के लिए रख दें ।
  4. यह मिश्रण 700 मिलीलीटर शेष रह जाए, तब चूल्हे से उतार दें ।
  5. अब इसमें आधी चुटकी नींबू का सत और आधी चुटकी खाने का प्रकृतिक लाल रंग डालकर ठीक से मिला दें ।
  6. मिश्रण ठंडा होने पर छानकर चीनीमिट्टी की बरनी में एक चौथाई रिक्त रखकर भरें ।
  7. बरनी का ढक्कन ठीक से लगा कर उसे एक माह तक अंधेरी कोठरी में अनाज की राशि में, बालू में अथवा मिट्टी में गाड दें ।
  8. एक माह पश्चात् बरनी का ढक्कन खोलें और औषधि ऊपर-ऊपर से धीरे से निकाल कर छान लें नीचे की तलछट औषधि में न आने दें ।
  9. यह बाल पाल रस कांच की बोतल में, उनका पांचवा भाग रिक्त रखकर, भर लें ।

3 प्रकार के पंचगव्य प्रशिक्षण शिविर

देशी गाय से 1 लाख रुपया महीना कमाने के 9 सूत्र

अर्कयंत्र खरीदें

Grass Fed Cow Ghee

प्राकृतिक एवम् पॅंचगव्य चिकित्सा

गौ-नस्य

निशुल्क चिकित्सा

गव्यशाला

गौ आधारित वैदिक पंचगव्य गुरुकुल एवम् चिकित्सा केंद्र

गव्यशाला... एक ऐसा स्थान जहाँ आप सीखेंगे पंचगव्य के माध्यम से शरीर का रोग निदान एवम् उत्पाद निर्माण...

गव्यशाला
विधाधर नगर
जयपुर
राजस्थान- 302023 भारत
[elfsight_popup id="2"]My content[elfsight_popup id="2"]