sdasad

गोमय साबुन (त्वचाविकार)

घटक पदार्थ और उनकी मात्रा

  1. मुल्तानी मिट्टी 1 किलोग्राम
  2. नीम तेल 1 लिटर
  3. नारियल तेल 100 मिलीलीटर
  4. भीमसेनी कपूर 100 ग्राम
  5. गोमुत्र क्षार 1 लीटर
  6. गोमय रस 200 मिलीलीटर
  7. कास्टिक सोडा 20 ग्राम
  8. गोमूत्र 100 मिलीलीटर
  9. सोडियम सिलिकेट 500 मिलीलीटर

बनाने की विधि

  1. साबुन को छांव में सुखाना पड़ता है इसलिए इसका उत्पादन ग्रीष्मकाल में करें ।
  2. साबुन बनाने से एक रात पहले एक बर्तन में कास्टिक सोडा गोमूत्र में भिगोकर रखें ।
  3. दूसरे दिन प्रातः कास्टिक सोडा और गौमूत्र के घोल को लकड़ी से हिला कर भली-भांति मिला दें । यह घोल शरीर को ना लगे, ऐसी सावधानी बरतें ।
  4. भीमसेनी कपूर का चूर्ण बनाकर उसे नारियल तेल में मिला दें ।
  5. एक बर्तन में गोमूत्र क्षार और गोमय रस का मिश्रण बनाकर रखें ।
  6. इसके पश्चात, एक लोहे की कड़ाही में नीम का तेल तपाएं ।
  7. इसके आगे का कार्य करने के लिए दो लोग लगते हैं ।
  8. साबुन बनाते समय उत्पन्न होने वाला धुआं नाक मुंह में न जाए, इसके लिए नाक मुंह उचित आकार के कपड़े से इस प्रकार बांधे की सांस लेने में अवरोध न हो ।
  9. इसके पश्चात, एक व्यक्ति एक हाथ में गोमूत्र क्षार और गोमय रस के मिश्रण का बरतन और दूसरे हाथ में गोमूत्र एवं कास्टिक सोडे का मिश्रण का बर्तन लें ।
  10. अब दोनों हाथ के बर्तनों से मिश्रण की समान धार कडाही में छोडे ।
  11. मिश्रण गिराते समय दूसरा व्यक्ति गरम तेल को करछुल से निरंतर चलाता रहे ।
  12. उपर्युक्त मिश्रण गिराना पूर्ण होने तक नीम का तेल और पानी आपस में ठीक से मिल जाते हैं ।
  13. इसमें थोड़ी-थोड़ी मुल्तानी मिट्टी मिलाते हुए मिश्रण को अच्छे से मिलाएं ।
  14. इसके पश्चात कडाही को चूल्हे से उतार कर उसमें सोडियम सिलिकेट डालकर मिश्रण को मिला लें । सोडियम सिलिकेट ऐसा खनिज द्रव है, जिसे मिलाने से गीला साबुन टूटता नहीं ।
  15. पूरा मिश्रण गुनगुना होने पर उसमें नारियल तेल और भीमसेनी कपूर का घोल छोड़कर उसे भली-भांति मिला दें ।
  16. यह मिश्रण ठंडा होने पर सांचे में डालकर साबुन की टिकिया बना लें ।
  17. सांचे से साबुन शीघ्र निकल सके, इसके लिए प्रत्येक बार उसे पानी में डुबाकर प्रयोग में लाएं ।
  18. मिश्रण सांचे में डालने पर साबुन का पृष्ठ भाग खुरदरा होने लगे, तो थोड़ा पानी लगा कर उसे चिकना कर लें ।
  19. साबुन की टिकिया धूप में सुखाने पर उनसे तेल निकलता है । इसलिए, उन्हें छांया में सुखाएं ।
  20. सुखी टिकिया थैली में अथवा गत्ते की पेटी में भरकर रखें ।

3 प्रकार के पंचगव्य प्रशिक्षण शिविर

देशी गाय से 1 लाख रुपया महीना कमाने के 9 सूत्र

अर्कयंत्र खरीदें

Grass Fed Cow Ghee

प्राकृतिक एवम् पॅंचगव्य चिकित्सा

गौ-नस्य

निशुल्क चिकित्सा

गव्यशाला

गौ आधारित वैदिक पंचगव्य गुरुकुल एवम् चिकित्सा केंद्र

गव्यशाला... एक ऐसा स्थान जहाँ आप सीखेंगे पंचगव्य के माध्यम से शरीर का रोग निदान एवम् उत्पाद निर्माण...

गव्यशाला
विधाधर नगर
जयपुर
राजस्थान- 302023 भारत
[elfsight_popup id="2"]My content[elfsight_popup id="2"]