घटक पदार्थ और उनकी मात्रा
- सप्तरंगी नामक वनस्पति की जड़ : 250 ग्राम
- जामुन के बीज : 100 ग्राम
- चिरायता : 50 ग्राम
- करेले के सूखे पत्ते : 50 ग्राम
- मेथी दाना : 50 ग्राम
- गुडमार नामक वनस्पतिके पत्ते : 100 ग्राम
- गोमुत्र क्षार : आवश्यकतानुसार
बनाने की विधि
- एक चीनीमिट्टी के अथवा अच्छी गुणवत्ता के प्लास्टिक के बर्तन में पर्याप्त गोमूत्र क्षार लेकर उसमे उपर्युक्त सभी औषधियां एक साथ 7 दिन तक भिगाकर रखें ।
- आठवें दिन यह मिश्रण परात में लेकर, धूप में पूर्णतः सुखा लें ।
- इसके पश्चात इसका बारीक चूर्ण बनाकर वायु रोधक कांच की बरनी में रख दें ।