उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण लें ! : राजस्थान राज्य के जयपुर जनपद (जिला) में एक गांव है, ‘गढ़टकनेत’ । इस गांव में ‘वैदिक पंचगव्य गुरुकुलम्’ है । यहां पंचगव्य चिकित्सा उपचार पद्धति का स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें पंचगव्य से औषधियां तथा उत्पाद कैसे बनाएं? इसकी शिक्षा भी दी जाती है ।
चरण-प्रति-चरण अभ्यास करें !
- अंतरजाल में बताई गई औषधियां कोई भी गोपालक सहज बना सकता है ।
- औषधि बनाने का अनुभव नहीं रखने वाले कुछ लोग एक ही समय अधिक मात्रा में औषधि बनाते हैं । अपेक्षाअनुसार औषधि न बन पाने के कारण कभी-कभी पूरी प्रक्रिया ही कठिन लगने लगती है । इसलिए अभ्यास के लिए इस पाठ में जानबूझकर घटक पदार्थों की मात्रा अल्प रखी गई है । इससे औषधि व्यर्थ हो जाए तब भी बड़ी हानि नहीं होगी ।
- आरंभ में थोड़ी मात्रा में औषधियां बनाने का अभ्यास करें । अभ्यास हो जाने पर सभी घटक पदार्थों की उचित मात्रा लेकर आवश्यक मात्रा में औषधियां बनाई जा सकती है ।