sdasad

उत्पादक बनाने के इच्छुक जिज्ञासु से निवेदन

उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण लें ! : राजस्थान राज्य के जयपुर जनपद (जिला) में एक गांव है, ‘गढ़टकनेत’ । इस गांव में ‘वैदिक पंचगव्य गुरुकुलम्’ है । यहां पंचगव्य चिकित्सा उपचार पद्धति का स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें पंचगव्य से औषधियां तथा उत्पाद कैसे बनाएं? इसकी शिक्षा भी दी जाती है ।

चरण-प्रति-चरण अभ्यास करें !

  1. अंतरजाल में बताई गई औषधियां कोई भी गोपालक सहज बना सकता है ।
  2. औषधि बनाने का अनुभव नहीं रखने वाले कुछ लोग एक ही समय अधिक मात्रा में औषधि बनाते हैं । अपेक्षाअनुसार औषधि न बन पाने के कारण कभी-कभी पूरी प्रक्रिया ही कठिन लगने लगती है । इसलिए अभ्यास के लिए इस पाठ में जानबूझकर घटक पदार्थों की मात्रा अल्प रखी गई है । इससे औषधि व्यर्थ हो जाए तब भी बड़ी हानि नहीं होगी ।
  3. आरंभ में थोड़ी मात्रा में औषधियां बनाने का अभ्यास करें । अभ्यास हो जाने पर सभी घटक पदार्थों की उचित मात्रा लेकर आवश्यक मात्रा में औषधियां बनाई जा सकती है ।

3 प्रकार के पंचगव्य प्रशिक्षण शिविर

देशी गाय से 1 लाख रुपया महीना कमाने के 9 सूत्र

अर्कयंत्र खरीदें

Grass Fed Cow Ghee

प्राकृतिक एवम् पॅंचगव्य चिकित्सा

गौ-नस्य

निशुल्क चिकित्सा

गव्यशाला

गौ आधारित वैदिक पंचगव्य गुरुकुल एवम् चिकित्सा केंद्र

गव्यशाला... एक ऐसा स्थान जहाँ आप सीखेंगे पंचगव्य के माध्यम से शरीर का रोग निदान एवम् उत्पाद निर्माण...

गव्यशाला
विधाधर नगर
जयपुर
राजस्थान- 302023 भारत
[elfsight_popup id="2"]My content[elfsight_popup id="2"]