1 दिवसीय पंचगव्य प्रशिक्षण शिविर का सरल सा अर्थ है 3 दिवसीय पंचगव्य प्रशिक्षण शिविर का छोटा स्वरूप | छोटा स्वरूप इसलिए की इसमें हम केवल 1 दिवस मे ही छात्र को लगभग 10 प्रकार की औषधियाँ ओर नित्य घरेलू काम मे आने वाले उत्पाद बनाना सीखाते है | इस प्रशिक्षण को लेकर व्यक्ति गौमाता के पंचगव्य से अपने घर बैठ कर ही उत्पाद एवम् आरोग्यदायक अर्क ओर घनवटी निर्माण कर सकता है | जिससे की वह स्वयं अपने ग्राम ओर नगर में ही 25000 से 50000 मासिक कमाने मे सक्षम हो सकेगा एवम् गौसेवा के साथ-२ सम्मानपूर्वक जीवनयापन कर सकेगा |
शिविर मे निम्न उत्पाद बनाना सीखाया जाएगा
1) गौमूत्र अर्क
2) घनवटी
3) केश तेल
4) वेदनाशामक तेल
5) शैम्पू
6) फिनायल
7) गोमय साबुन
8) अमृतधारा
9) नासिका औषधि
10) दंतमंजन
यह भी जाने- आगामी 1 दिवसीय पंचगव्य उत्पाद निर्माण शिविर